 
                        
        नव प्रेविशी विद्यार्थियों का स्वागत
पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के मेड़ता सिटीरोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयप रिसर में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक मौली माला एवं नाश्ता और निशुल्क पाठ्य पुस्तक देकर स्वागत किया गया।कार्यवक चार्ज संस्था प्रधान कमला मैडम ने ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं का प्रवेश करवाने के लिए कहा और बालिका शिक्षा पर जोर दिया कमला प्रजापत सीमा,अनिल कुमार टाक सोहनलाल, प्रेमलता,दयाकुमारी,ओम प्रकाश,राशिद खान गोरी,कृष्ण कुमार,लिखामीचंद आलम मोहम्मद,प्रदीप एवं सचिन पारीक अध्यापक गण उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    