प्रदेश स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण सम्मेलन में करेंगे शिरकत
बाप। राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा बुधवार को जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग का एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण सम्मेलन बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित होगा। प्रशिक्षण सम्मेलन भाग लेने के लिए बाप उपखण्ड क्षेत्र के गांधी दर्शन कार्यकर्ता मंगलवार को उपखण्ड समिति बाप के सह-संयोजक गणपत भाट के नेतृत्व में बाप समिति (महिला) सह-संयोजक बादामी विश्नोई, आरती सुथार, संगीता भील, कंचन भाट, कान्ता महादेवपुरा, रवि माली, अर्चना विश्नोई, हबीब मेहर, कानाराण मेघवाल, डूगरदास आदि रवाना हुए। बस को विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। इनके अलावा संयोजक मनोज पुरोहित, (युवा) सह संयोजक मेहबूब, अशोक पुरोहित मनचितिया, हफिजुल्ला खान भी प्रशिक्षण सम्मेलन भाग लेंगे।