Dark Mode
जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

चूरूः पेंशनर भवन में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग की तीन-तीन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य आज के युवा के लिए शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से खुद को मजबूत बनाना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के जिला प्रभारी उपनिदेशक डॉ. पुष्पा शेखावत ने किया। शेखावत ने योग के महत्व के बारे में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समसा एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, एपीसी रामनिवास पूनिया, एपीसी हरिप्रसाद शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी इकबाल खान थे। प्रतियोगिता में सुमित्रा कुमारी, मसूदुल हक, ओमन सिंह ने एमआईएस राजेश गढ़वाल व शिवदत्त यादव ने निणार्यक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!