बीकानेर-अनूपगढ़ के बीच नई रेल लाईन की कवायाद शुरू
बीकानेर। मंडल रेल बीकानेर में अनूपगढ़ से बीकानेर तक नई रेल बिछाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिये सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर की एक सर्वे टीम सर्वे कर अनूपढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम में जयपुर से रेलवे के यातायात निरीक्षक सर्वे रामावतार शर्मा, यातायात निरीक्षक सर्वे जयप्रकाश, जुगल किशोर शर्मा और उत्तर पश्चिम बीकानेर रेल मंडल बीकानेर से रणधीर कुमार एवं जिला रेल विकास समिति अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राकेश चौधरी से यात्रियों की संख्या, अनूपगढ़ से आने-जाने वाली मालगाडय़िों की संख्या, रैक के प्रकार एवं संख्या की जानकारी जुटाने के साथ-साथ अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन से रेलवे को मिलने वाले राजस्व के संबंध में विस्तार जानकारी ली। ट्रैफिक सर्वे टीम ने अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछने के बाद होने वाली संभावित राजस्व का आकलन भी किया। जानकारी में रहे कि पिछले दिनों अनूपगढ़ दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी अनूपगढ़ में वाशिंग लाईन स्थापना की घोषणा की थी।
लोगों को मिलेगी राहत
जानकारी में रहे कि नये घोषित जिले अनूपगढ़ से बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रोजाना मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लोग इलाज के लिए जाते है, जो अपना वाहन का खर्च खुद वहन नहीं कर सकते। ऐसे में अनूपगढ़ से बीकानेर रेल लाइन बिछना ऐसे लोगों के लिए राहत भरा होगा। फिलहाल अनूपगढ़ से आगे कोई रेल लाइन नहीं हैं। इस रेल लाइन के बिछने से अनूपगढ़ के लाखों लोगों भी फायदा होगा।