Dark Mode
जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता तवज्जो - नित्यानन्द पारीक

जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता तवज्जो - नित्यानन्द पारीक

बीकानेर।  कांग्रेस पार्टी ने अभी हाल ही में कई नियुक्तियां दी कई खाली पदों को भरा गया है क्योकि अब प्रदेश में चुनाव होने है इसलिए प्रत्येक विभाग में जनप्रतिनिधि की नियुक्ति कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  नित्यानंद पारीक ने  राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखविन्द्र सिंह रंधावा से जयपुर में मिलकर उनको जमीनी हकीकत से रुबरु करवाया और कहा कि  वर्षो से पार्टी से जुड़े  कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है जमीन से जुड़े कार्यकर्तओं को संगठन व सत्ता में भगाीदारी दी जाने की जरूरत है पारीक ने मांग की और कहा  और कहा कि विगत कई वर्षों जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को संगठन व सत्ता में तवज्जो नहीं मिलना एक चिंता का विषय है। जन नायक अशोक गहलोत जी ने राजस्थान में जन हित के लिए अनेक योजनाएं लागू कर जनता को राहत प्रदान किया है सरकार रिपीट होगी आप से निवेदन है कि ग्रास रूट के कार्यकर्तओं को संगठन और राजनीतिक नियुक्ति में भागिरदार बनाये जिस से कांग्रेस को बल और ऊर्जा मिलेगी इस पर सुखविन्द्र सिंह रंधावा  ने पारीक से कहा कि पिछे पंक्ति में बैठे कार्यकर्ताओं को आगे जोड़ने का पूरा मौका देकर दायित्व दिया जायेगा । 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!