 
                        
        श्रमिकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से किया सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
डीडवाना. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दीपक माण्डन के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र चौधरी  के सहयोग से सीवरेज परियोजना के तहत शहर  के सिन्घी बास में कार्यरत श्रमिकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।श्रमिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों की भूमिका पर बोलते हुये कैप रुडिप के सचिन मुदगल  ने श्रमिको को बताया कि साईट पर  कार्य करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है साथ ही बताया कि श्रमिकों को साईट पर कार्य करते समय किन किन प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनसे किस प्रकार बचा जा सकता है।एल एंड टी के घनश्याम शर्मा एवं मेहुरुद्दीन ने मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो हमें प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या क्या करना चाहिए उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना होने पर हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि घायल व्यक्ति को सीधा लिटाते हुए एम्बुलेंस को कॉल करना चाहिए साथ ही अगर जरूरी हो तो व्यक्ति को सीपीआर भी देनी चाहिए और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना चाहिए । इसके साथ ही श्रमिकों की स्क्रीनिंग, आई टेस्ट व मेडीकल टेस्ट के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर एसओटी टीम के रोहित भाटी,योगेश शर्मा,विकास,लखन,वली मोहम्मद आदि श्रमिकों सह्भगिता निभाई ।
     
                                                                        
                                                                    