
'मूल्य आधारित शिक्षा' पर कार्यषाला सम्पन्न
सीकर। विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी, धोद रोड़, सीकर स्थित विद्यालय में सी.बी.एस.ई द्वारा 'मूल्य आधारित शिक्षा' का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षक प्राचार्या करूणा नागपाल, अरबिन्द इन्टरनेषनल स्कूल, जयपुर व श्री प्रतीक अरोरा, विवेक टेक्नो, स्कूल जयपुर ने प्रषिक्षण दिया। इस अवसर पर षिक्षा विद् राकेष लाटा व वि़द्यालय की निदेषक मंजू लाटा जी ने सभी षिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। राकेष जी लाटा ने षिक्षा में वैज्ञानिक एव मनोवैज्ञानिक विधाओं पर बल देते हुए षिक्षा में मूल्यों को जोडऩे के लिए कहा।इस कार्याषाला में विभिन्न विद्यालयों के चालीस षिक्षकों ने भाग लिया। सभी षिक्षकों ने षिक्षा में मूल्यों पर चर्चा की और बच्चों को पढ़ाने के लिए नये तरीको का प्रषिक्षण प्राप्त किया। विद्यालय की सीईओ अनुराधा शर्मा ने षिक्षकों से फीड बैक लेते हुए इन नव विधाओं और मूल्यों का उपयोग षिक्षण कार्य में करने के लिये कहा। विद्यालय प्रमुख योगेष कुलश्रेष्ठ ने षिक्षा में मूल्यों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और धन्यवाद ज्ञापन किया।