Dark Mode

"बरसों पुराने मोक्षधाम मार्ग को किया अतिक्रमण मुक्त"

चित्तौड़गढ़। जिला चित्तौडगढ की तहसील गंगरार के ग्राम सुवाणिया में शमशान में जाने वाला वर्षों पुराना प्रचलित व रेकॉर्डेड मार्ग समय के साथ अतिक्रमण की भेंट चढ गया था। करीब 1 किमी लम्बे मार्ग पर समीपवर्ती खातेदारों ने समय के साथ-साथ दोनों तरफ से बढ़ते-बढते 20 फीट से अधिक चौडी सडक को संकरी कर 8-10 फीट में तब्दील कर दिया था। इस मार्ग पर पूरे गाँव का अनुपयोगी एवं गंदा पानी भी एकत्रित होता था, जिससे सडक सकडी होने के साथ दलदली व कीचड युक्त हो जाती थी। वर्षा ऋतु में यह स्थिति और अधिक भयानक हो जाती थी।
जिससे पार्थिव देह को शमशान तक ले जाने में ग्रामीणों को भारी समस्या होती थी। पूर्व में इस शमशान को सीसी युक्त कराने जिला परिषद डीएमएफटी एवं जिंक द्वारा सीएसआर मद के तहत तीन बार बजट स्वीकृत किया गया, लेकिन अतिक्रमण के कारण सडक निर्माण नहीं हो पा रहा था और हर बार बजट लेप्स हुआ। ग्राम के ही व्यक्तियों के अतिक्रमण के कारण अन्य समस्त ग्रामवासियों को वर्षों से इस परेशानी का सामना करना पड रहा था, जिसमें भी सर्वाधिक समस्या इस क्षेत्र के कृषकों व महिलाओं को थी।

फलतः ग्राम पंचायत ने मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्थायी सीसी सडक बनाने जिला व तहसील प्रशासन से सहयोग हेतु निवेदन किया। ग्राम पंचायत के निवेदन पर जिला कलक्टर आलोक जी रंजन ने पंकज बडगुजर, उपखण्ड अधिकारी व पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, तहसीलदार गंगरार को रिकॉर्ड एवं मौके अनुसार स्थिति कायम कर सीसी सडक बनाने निर्देशित किया।

उक्तानुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए
तहसीलदार गंगरार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत व भू अभिलेख निरीक्षक के नेतृत्व में 04 सदस्यीय टीम गठित करते हुए अतिकमियों को खुले में सुनवाई करने 18 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत पर ही जनसुनवाई नियत की। जनसुनवाई में सभी पक्षों को सुनकर ग्राम पंचायत सुवाणिया के सहयोग से प्रशासन द्वारा 18 एवं 19 दिसंबर, 2024 को अतिक्रमण हटाया गया तथा मौके पर सीसी सडक निर्माण कार्य शुरू किया गया। वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणजनों ने हर्ष व्यक्त किया एवं जिला प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन एवं तहसील प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!