 
                        
        श्री गणेश व्यामशाला में योग व्यायाम, शस्त्र रोप, मलखंब शिविर का हुआ समापन
बून्दी। श्री गणेश व्यायाम शाला में आयोजित 15 दिवसीय शिविरयोग व्यायाम, शस्त्र रोप, मलखंब शिविर का समापन अखाड़े के संस्थापक हुकुम चंद शर्मा लाड़जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 15 दिवसीय शिविर में श्री गणेश व्यामशाला के प्रशिक्षक दिनेश, प्रियांशु सिंह तथा भंवर सिंह ने बालक बालिकाओं को लाठी, तलवार चलाना, भाला चलाना, रस्सी पर लटककर मलखंब प्रदर्शन करना, योग-प्राणायाम, साफा बांधना, रुद्राष्काम, हनुमान चालीसा पाठ सहित विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह में प्रशिक्षित 70 बालक बालिकाओं ने सीखे गए कौशल का प्रदर्शन भी किया गया कार्यक्रम में प्रशिक्षक दिनेश का तलवार भेंटकर सम्मान किया गया। संचालन पूर्व पार्षद राजेश शेरगाड़िया ने किया। अखाड़े के अध्यक्ष मनीष सिसोदिया ने सभी का सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर गणेश व्यायाम शाला के अध्यक्ष मनीष सिंह सिसोदिया, सुरेंद्र नामा रणजीत सिंह कर्तव्य सोनी ओम श्रृंगी, विजय नारायण, कारण शंकर सैनी, गोपाल शर्मा, नेमीचंद उत्कर्ष चैहान रणजीत शर्मा, बिल्लू श्रृंगी, मानमल टीकम शास्त्री व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
     
                                                                        
                                                                    