
सड़क सुरक्षा संदेश के साथ योंगथॉन रविवार को, एक्सपो आज
कोटा। सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित योंगथॉन दौड़ का आयोजन श्री उम्मेद क्लब से प्रात: 6:30 के साथ किया जाएगा। वाईआई कोटा चेप्टर चेयर श्री अभिनंदन सेठी ने बताया (सीआईआई वाईआई) के सानिध्य में आयोजित दौड़ 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की दो श्रेणियों में आयोजित होगी। दौड के लिए अभी तक 2700 रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके है। चैप्टर मेंटर भुवन गौड़ ने बताया कि शनिवार को प्रात 11 बजे से रात्रि 08 बजे तक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। सभी प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के उपरान्त किट वितरित किए जाए। जिसमें प्रतिभागियों को ट्री शर्ट,बिब,बुकलेट आदि दिए जाएंगे। पूरी दौड़ में मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना रहित बनाने के लिए समाज के जनता को जागरूक करना है।
एक्सपो में सेहत संग संगीत का तड़का
सारांश खंडेलवाल व अतिशय जैन ने बताया कि 28 अक्टूबर यानी आज एक्सपो फ़ेयर का आयोजन श्री उम्मेद क्लब नयापुरा में किया जाएगा। योंगथॉन एक्सपो में प्रात 11 से रात्रि 08 बजे तक सभी के लिए खुला है शहर का हर व्यक्ति इस एक्पो का हिस्सा बन सकता है। एक्पों प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन,किट वितरण के साथ सेहत,संगीत व हंसी की महफिल भी सजेगी और बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर पोस्टर,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा और नुक्कड़ नाटक के आयोजन से सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया जाएगा।
लाईव म्यूजिक व स्टैंडिंग कॉमेडी
अतिवीर जैन व साक्षी जैन ने बताया कि एक्सपो को 9 घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें 300 स्कूल व क़रीब 500 से ज़्यादा कॉलेज के बच्चे हिस्सा लेंगे इसलिए आकर्षक बनाने के लिए हर तड़का देने का प्रयास किया गया है। शनिवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक स्कूली बच्चो द्वारा सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ पोस्टर व स्लोगन लेखन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के 300 से अधिक बच्चे शिरकत करेगे। प्रात 11.30 से दोपहर 12 बजे तक के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। दोपहर 12.30 से 1.00 बजे तक डॉ विक्रांत माथुर ध्वनि प्रदूषण व सुनने की क्षमता पर अपना व्याख्यान दिया जाएगा।डा सपना अग्रवाल द्वारा दोपहर 02 से 2.30 तक स्टोरी टेलिंग सेशन होगा। साइबर सेफ्टी पर भी योंगथॉन कार्यशाला का आयोजन डा. सौरभ माहेश्वरी द्वारा 2.30 से 3.15 तक किया जाएगा। सांय 03 बजे एक्पों में हंसी का तडका लगेगा। स्टैंडिंग कॉमेडियन सूरज पारीक व अलोक गौत्तम द्वारा हंसी की महफिल सजाई जाएगी। शाम 05 बजे डाईटिशियन सलोनी सेठी अपनी डाइट कंट्रोल व हेल्दी फूड पर अपना व्याखान देंगी। इसके उपरांत 5.15 बजे में माइंडसेट कोच थेरपिस्ट पल्लवी कश्यप गुप्ता मानसिक योग्यता पर अपना व्याख्यान देंगी। शाम को 06 बजे डीजे नाईट होगी। डीजे स्टेंजर अपनी डीजे की धुन पर शहर वासियों को नचायेंगे। सांय 07 बजे इनविनकेबल बैंड द्वारा लाईव म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह रहेगा दौड़ का मार्ग
चिराग जैन ने बताया कि 29 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा संदेश के साथ प्रात 6.30 के साथ दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड मार्ग में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ बैनर व पोस्टर लगे रहेंगे। कोटावासी एकजुट होकर सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ रविवार को दौड़ लगाएंगे। यह दौर 05 किलोमीटर व 10 किलोमीटर में आयोजित होगी। 05 किलोमीटर के प्रतिभागी श्री उम्मेद क्लब से शारबाग,जयपुर गोल्डन,सरोवर टॉकीज,,सेवन वंडर,किशोर सागर कि पाल से जेडीबी होते हुए उम्मेद क्लब पहुंचेगे। वहीं 10 किलोमीटर के प्रतिभागी इस मार्ग के दो राउण्ड लगायेंगे। अलग - अलग आयु वर्ग के दोनो महिला व पुरुष की दौड प्रतियोगिता का आयोजित कि जाएगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएगी। अभी तक 2700 रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुके है। योंगथॉन का लक्ष्य 3 हजार प्रतिभागी है।