युवा कांग्रेस बेहतर भारत की बुनियाद के पोस्टर का किया विमोचन
दौसा. बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम 28 से 30 जुलाई तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अधिवेशन को लेकर आज दोसा के डाक बंगले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अधिवेशन में पूरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। ताकि राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर पर पर कांग्रेस को मजबूत किया जा सके। किस तरह से युवाओं ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया है और सरकार के महंगाई राहत कैम्पो में जाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया। इसी को लेकर आज बैठक आयोजित की गई है आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लाने के लिए युवा कार्यकर्ता हैं उनको मोटिवेट किया गया है और सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया है जिला अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर सरकार की रणनीति है आम लोगों को सभी तबके के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है और मैंने भी पूरे जिले में दौरा किया है इसमें आम लोग काफी कांग्रेस से उनकी योजनाओं से संतुष्ट हैं और कार्यकर्ता भी सरकार से खुश है सरकार के द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाकर लोगों को 10 योजनाओं का लाभ दिया है जो सीधे आम जन को अफेक्ट कर रही है और आमजन इसका लाभ उठा रही है जिससे आमजन सरकार से संतुष्ट हैं। पेपर लीक मामले में जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार का मामला है अपराध होना अपराध को रोकना यह सब सरकार का कार्य है वैसे भी सरकार ऐसे मामले में कार्रवाई कर रही है जिन्होंने गुनाह किया है उन पर सरकार कार्रवाई भी कर रही है अपराधी प्रवृत्ति के लोग का दिमाग पेपर लीक करने में ही चलता है जो गुनाह कर रहा है वह सजा भुगत रहा है। वही युवक कांग्रेस के जिला प्रभारी राहुल पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद जिले की यह पहली बैठक है जो हमारा उद्देश्य यह है कि बेंगलुरु में 10 साल के बाद युवा कांग्रेस का भारत की बुनियाद के नाम से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उसी की तैयारी को लेकर युवाओं को बुलाकर मीटिंग ली गई है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग बेंगलुरु में युवा सम्मेलन में भाग ले। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर किस तरह से संगठन को और कांग्रेस को मजबूत करें। इस अवसर पर बेहतर भारत क बुनियाद का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।