
जीएसएस में कार्य कर रहे युवक को करंट लगने से हुई मौत
डीडवाना. नजदीकी ग्राम जेवलियाबास में जीएसएस पर कार्य कर रहे एक श्रमिक की करंट लगने से मृत्यु हो गई कार्य कर रहा श्रमिक ठेका कर्मचारी था जीएसएस पर कार्य कर रहा था जिसमें अचानक करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई सूचना पर तुरंत मौके पर खुनखुना पुलिस पहुंची शव को नीचे उतरवाया गया बह डीडवाना के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय लाया गया जहां पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया पोस्टमार्टम के लिए वहीं युवक की पहचान रामेश्वर लाल पुत्र लक्ष्मण राम उम्र 33 साल निवासी सिंगरावट कला के रूप में की गई ।