 
                        
        जेरोधा : सीईओ नितिन कामथ ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर किए नए बदलाव
देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काइट पर बड़ा बदलाव किया है। काइट पर नया फीचर लॉन्च हुआ है। इस नए फीचर की मदद से ट्रेडिंग करना और अधिक आसान होगा। यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगी और ईजी यूज बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने नए फीचर्स लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। जेरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर स्लाइसिंग का फीचर दिया है। इस फीचर के ऐड होने से यूजर अब ये देख सकेंगे कि यूजर के पास कितना पैसा ट्रेड करने के लिए उपलब्ध है। ये कदम ट्रेडिंग के लिए काफी आसान हो जाएगा।
 
                                                                        
                                                                    