Dark Mode
फलोदी में सुरक्षा भर्ती: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका 

फलोदी में सुरक्षा भर्ती: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका 

फलोदी। जिला रोजगार कार्यालय एवं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया (SSCI) के संयुक्त प्रयास से  एनएच-11 पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप सुरक्षा कर्मियों का भर्ती शिविर चल रहा है। यह अभियान भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् (नई दिल्ली) के तहत संचालित है, जहाँ **शारीरिक मापदंड** प्राथमिक चयन आधार है।  इसके प्रमुख विवरण इस प्रकार है, - योग्यता**: लंबाई न्यूनतम 168 सेमी, वजन 56-90 किग्रा, आयु 19-40 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास/फेल या स्नातक। चयन प्रक्रिया: आज (4 अगस्त) लोहावट व बाप के 25 युवाओं में से 14 का चयन। आगामी चरण: 5 अगस्त: आउ व भनियाना, 6 अगस्त: देचू व लोहावट , 13 अगस्त: समस्त राजस्थान के युवा। सुविधाएँ: 1 माह प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक नौकरी की गारंटी। वेतन: सुरक्षा सैनिक ₹13,000-22,000, सुपरवाइजर ₹15,000-25,000 इसके अलावा अतिरिक्त लाभ: पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा, आवास व भोजन। आवेदन:- स्थल एनएच-11, एचपी पेट्रोल पंप के पास, फलोदी। समय: प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा, यह अवसर ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए खुला है। चयनित उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन शारीरिक परीक्षण उपरांत किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!