
गोवंशो को बचाने के लिये रेडीयम बेल्ट पहनाने दस दिवसीय अभियान का आगाज
सोजत। गौपुत्र सेना सोजत व गौसेवा धाम हाॅस्पिटल सोजत धंधेडी टीम ने गौमाता गोवंशो को बचाने के लिये जीवन रक्षा अभियान के तहत रेडीयम बेल्ट पहनाने का दस दिवसय अभियान का आगाज किया। नेशनल हाईवे 162 पर एक्सीडेंट होते रहते है इसमे गौवंश घायल, चोटील, जख्मी,अंग-भंग होते है और मौत के मुह मे भी चले जाते है।तथा इसमे वाहन चालक भी कई बार चोटील होते है काफी बार मौत भी हो जाती है। इस प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए सड़को पर स्वछन्द विचरण कर रहे बेसहारा गौमाता गौवंशो को एक्सिडेन्ट होने से बचाने हेतु जीवन रक्षा बेल्ट बेगलोर से मिले निशुल्क रेडीयम बेल्ट लगाने का 10 दिवसय अभियान आरम्भ किया। प्रथम दिवश मे लगभग 30-40 गौवंश व गौमाताओं के रेडीयम बेल्ट नेशनल हाइवे पर लगाये गये। जिसमें गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी गौपुत्र दिनेश कुमार मेवाड़ा,जिला कोषाध्यक्ष गौपुत्र बालकिशन उणेचा,गौपुत्र सेना धंधेडी अध्यक्ष गौपुत्र महीपाल सिंह,गौपुत्र हेमाराम गहलोत,गौपुत्र करण सिह राठोड़,गौपुत्र किशोर हलवाई, गौपुत्र कमलेश टांक, गौसेवा धाम हॉस्पीटल सोजत धंधेड़ी के स्टाफ केसाराम गोदारा, भंवरलाल, एबुलेश सारथी गौपुत्र प्रवीण राज दमामी, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।