10 फीट लंबा अजगर मिला
धौलपुर। सदर थाना क्षेत्र के सरानीखेरा गांव स्थित बाबा हरिदास के मंदिर के पास 10 फीट का लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। मंदिर के पास बने नाले में अजगर मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के पास एक नाला बना हुआ है। जिस नाले में कई दिनों से एक जाल पड़ा हुआ था। सुबह ग्रामीणों ने जब नाले को देखा तो उन्हें जाल में एक अजगर फंसा हुआ दिखाई दिया। करीब 10 फीट लंबा अजगर जाल में फंसा हुआ देख ग्रामीणों के पसीने छूट गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ लिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंचे वन विभाग के अधिकारी राधा कृष्ण शर्मा एवं रामखिलाड़ी ने बताया कि अजगर को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके बाद उसे जंगलों में छोड़ दिया गया है। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिए जाने के बाद ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली है।