 
                        
        13 साल पुराने स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
फलोदी .  पुलिस थाना फलोदी में 13 साल पुराने स्थाई वारंटी रामचन्द्र पुत्र पुनाराम सुथार निवासी होपारडी पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बताया कि जिले में चल रहे वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान व स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को इस आदेश की पालना के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी  केलाश दान के सुपरविजन में  रामकरणसिंह मंलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे राकेश ख्यालिया थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी के नेतृत्व में कांस्टेबल रमेश कुमार  व प्रतापसिंह की टीम द्वारा  इस फरार स्थाई वारंटी के विरूद्ध तकनीकी डाटाबेस तैयार कर आसूचना एकत्रित की गयी। इस आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर पुलिस थाना फलोदी टीम ने 13 साल पुराने स्थाई वारंटी रामचन्द्र पुत्र पुनाराम सुथार निवासी होपारडी पुलिस थाना फलोदी को दस्तयाब किया । बताया कि रमेश कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना फलोदी द्वारा विशेष मुखबिर मामुर कर अभियान के - दौरान 65 वां स्थाई वारंटी गिरफ्तार करवाकर सराहनीय कार्य किया ।
     
                                                                        
                                                                    