Dark Mode
गंगौत्री से कावड़ लेने 13 वी पदयात्रा

गंगौत्री से कावड़ लेने 13 वी पदयात्रा

एक हजार किलोमीटर की यात्रा करेगे शिव भक्त कावड़ यात्रा लेकर सीकर के हर्ष भैरूनाथ मंदिर


सीकर । कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है और शिव भक्त हरिद्वार और गंगौत्री से गंगा जल भरकर लाने के लिए निकलने लगे हैं। आज सीकर के राधाकिशनपुरा मोडी कोठी से भी शिव भक्तों की टोंली गंगौत्री के लिए रवाना हुई। इस पैदल यात्रा संघ के प्रमुख सुरेश कुमार सैनी अन्ना लगातार 12 बार गोमुख से पैदल चलकर कावड़ ला रहे हैं अबकी बार उनकी यह 13 वीं पैदल यात्रा है जो लगभग एक माह में पूर्ण होगी गोमुख से एक माह पश्चात हर्षनाथ पहाड़ पर रुद्राभिषेक करके हर्षनाथ पर जल अभिषेक करकर संपन्न होगी । भक्त सुरेश कुमार सैनी (अन्ना) ने बताया कि हमारे साथ 16 शिव भक्तों को जत्था गंगौत्री के लिए निकले है और करीब एक महिने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा करके हम हर्ष भैरूनाथ मंदिर में गंगा जल से शिव अभिषेक करेगें। वहीं रतनलाल सैनी ने बताया कि यात्रा बहुत सुन्दर और भक्तीमय होगी। विश्व शांती एवं परिवार और समाज में शांति हो इसके लिए हर बार की भाती भक्त कावड लाते है। गंगौत्री जाने वालो भक्तों में सुरेश सैनी (अन्ना), राजेन्द्र भुखर सरपंच, राकेश घोराणा, कल्याण सैनी सरपंच, पन्ना लाल गुर्जर, विनोद सैनी, प्रहलाद सैनी, राकेश, गिगराज, सुरेश सैनी, हेमन्त सैनी, श्रवण मिणा, मुन्नालाल मीणा, विष्णु सैनी, मनोज और अशोक भक्त थे। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड वासियों ने भोलेनाथ के जयघोष से सब लोगों को गोमुख गंगोत्री के लिए रवाना किया जिसमें जिला मुख्य प्रवक्ता रतनलाल सैनी, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, भाजपा नेता नन्दकिशोर सैनी, ब्लाक अध्यक्ष राजेश सैनी, सुरेश सैनी पार्षद, शहर उपाध्यक्ष राहुल, प्रदीप सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, रतनलाल सैनी, शुगनचन्द पारमुवाल, गौरीशंकर सैनी, बहादुरमल सैनी, दिनेश पारमुवाल, संतोष अग्रवाल, गोपाल उदयपुरवाटी वह सैकड़ों वार्ड वासी मौजूद रहे थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!