जीव दया ग्रुप के द्वारा बाबा रामदेव जी की 168 वीं भजन संध्या आयोजित
बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा लगातार 365 दिन बाबा रामदेव जी की भजन संध्या आयोजित की जा रही है जिसमे 168 वीं भजन संध्या जीव दया ग्रुप मदेरणा कॉलोनी के द्वारा लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर मदेरणा कॉलोनी मे की गयी जिसमे गायक कलाकार संजय पंचारिया, अनिल देवड़ा, गीता मेवाड़ा, मीरा झाला, बाबा रामदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी और सभी बाबा के भक्तों ने रामदेव जी के भजनों का आनंद लिया