Dark Mode
टोंक से अतिशय क्षैत्र निमोला तक 28 वीं विशाल पदयात्रा रवाना

टोंक से अतिशय क्षैत्र निमोला तक 28 वीं विशाल पदयात्रा रवाना

टोंक । अतिशय क्षेत्र निमोला में दो दिवसीय मेले के तहत शनिवार को प्रात: पांच मंदिर पुरानी टोंक से पदयात्रा रवाना हुई।  समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश अरिहंत ने बताया की पदयात्रियों ने पांचों मंदिर के दर्शन किए। समाज के सूरजमल, संभीर मल, छुट्टनम, कमल सोनी, नरेश चौधरी, विनोद बाकलीवाल, छोटे लाल, बाबू सेठी पदम अलीयारी आदि ने सबको माला दुपट्टा पहना कर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्री केसरिया ध्वज हाथों में लिए भगवान पाश्र्वनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । पदयात्रा कचोलिया, सोनवा एअरनिया माल होते हुए निमोला पहुंची।  पदयात्रा का कचोलिया ग्राम में महाशिव विद्या मंदिर के निदेशक अमृत लाल शर्मा द्वारा भव्य स्वागत किया गया, सोनवा पहुंचने पर पद यात्रियों ने सोनवा जैन मंदिर के दर्शन किए, जहां पर स्थानीय समाज ने पदयात्रियों को अल्पाहार  कराकर स्वागत किया। पदयात्री भगवान पारसनाथ के भजन गाते हुए निमोला पहुंचे, जहां सभी ने भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन कर श्री फल चढ़ाए। पद यात्रियों में पुरानी टोंक, हाउसिंग बोर्ड, बड़ा कुआं, सिविल लाईन आदि क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित अनिल कासलीवाल,  मनोज, पारस, मनीष, जीतू, पंकज, शिखर, राहुल, लक्ष्मी, सुनीता, इंदिरा, तृप्ति, बीना एवं रचना आदि श्रद्धालु मौजूद थे। सायंकाल भगवान पाश्र्वनाथ की 108 दीपकों से संगीतमय महाआरती की गई एवं भक्तामर का पाठ किया गया भजन संध्या में महिलाओं ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए रात्रि को टोंक, निवाई, मालपुरा, टोड़ा, नगर, नैनवा के गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। मेले के तहत निमोला जैन मंदिर को दुल्हन की भांति बहुत सुंदर सजाया गया। मेला परिसर मे पधारने वाले अतिथियों के लिए विशाल पांडाल लगाया गया। मेले की विभिन्न तैयारियों में समाज बंधु तन मन से जुटे रहे। अतिशय क्षेत्र निमोला के अध्यक्ष कपूरचंद पाटोदी एवं मंत्री बाबूलाल जैन ने बताया कि रविवार को प्रात: भगवान पारसनाथ का अभिषेक, शांतिधारा, शांति-मंडल विधान की पूजा, महाअध्र्य एवं बोलियों के पश्चात श्री जी की विशाल रथयात्रा निमोला ग्राम में निकाली जाएगी तत्पश्चात श्री जी को समोशरण में विराजमान कर कलशाभिषेक किए जाएंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!