Dark Mode
काजड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 293 रोगी हुए लाभान्वित

काजड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 293 रोगी हुए लाभान्वित

  पिलानी .  कस्बे  पंचायत समिति क्षेत्र काजड़ा स्थित विवेकानंद पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रांगण में आयोजित निशुल्क बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन युवा कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मलीन कृष्ण कुमार सांखला की द्वितीय पुण्यतिथि कैंप का उद्घाटन जे पी चंदेलिया विधायक पिलानी ने फीता काटते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है। इस अवसर पर अपने द्वारा किए गए पिलानी में सीएचसी, चिड़ावा में उप जिला अस्पताल, पिलानी को तहसील की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति व सरकार द्धारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सरपंच मंजु तंवर ने  बताया कि शांति प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट एंड सांखला ईएनटी अस्पताल पिलानी एवं ग्राम पंचायत काजड़ा के सौजन्य से आयोजित चिकित्सा शिविर में 293 लोगों ने निशुल्क जांच व दवाई की सेवा ली। डॉ हरि सिंह सांखला वरिष्ठ कान नाक व गला विशेषज्ञ के अनुज स्व. कृष्ण कुमार सांखला की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ अनिल गरसा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेंद्र प्रसाद वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ सुनील शाह वरिष्ठ फिजीशियन, डॉ जितेंद्र मौर्य वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ मुकेश वर्मा होम्योपैथी एवं डॉ हरि सिंह सांखला वरिष्ठ कान, नाक व गला विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान की । चिकित्सा शिविर में मंचासिन अतिथि के रूप में रोहित सांखला आरपीएस, कांग्रेस ब्लॉक चिड़ावा अध्यक्ष मेहर कटारिया, मास्टर शंभु दयाल वर्मा, भगिना सरपंच विनोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम, कर्नल विशाल शर्मा ब्रह्मोस, महावीर डूडी अध्यक्ष छात्रावास, किशन लाल एक्स आर्मी बिट्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर इस अवसर पर मनजीत सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत, सुशील मारवाल, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, नाहर सिंह शेखावत, नथमल नागवान, विनोद काजला, रोहितास बुडानिया, सुनिल राजोरिया, होशियार सिंह, अनिल जांगिड़ ,अशोक कुमावत, कपिल गुर्जर, मनदीप धतरवाल ,अमित जांगिड़ ,जगदीश प्रसाद सेन, प्रताप सिंह तंवर,विकास मारवाल, संजय सेन, डॉक्टर मनोज जोशी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीकांत जोशी, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक,ओमप्रकाश भड़िया, धर्मेन्द्र बुडानिया पिलानी कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार कैलाशपति रूम चलाने समाज के कर्मठ एवं जुझारू गौ भक्त ब्रह्मलीन कृष्ण कुमार सांखला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया  इस अवसर पर संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!