
गैंग रेप के 3 आरोपी एक माह बाद गिरफ्तार
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने विवाहिता से गैंग रेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेमराज पुत्र रामनिवास माली निवासी बहरावण्डा खुर्द, सोनू पुत्र सीताराम माली निवासी बहरावण्डा खुर्द, राजू माली पुत्र लक्ष्मण माली निवासी बहरावण्डा खुर्द को बहरावण्डा खुर्द से डिटेन कर गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने 19 मार्च को विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी फरार थे।