पानी की कुंड में डूबने से हुई 45 वर्षिय व्यक्ति की मौत
रतनगढ़ । तहसील के गांव दीपसर के पास खेत मे बनी पानी की कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के पुत्र 18 वर्षिय अरविंद सिंह ने आज मंगलवार दोपहर पुलिस को रिपोर्ट दी है कि मेरे पिता 45 वर्षिय उगमसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत जो गांव के पास खेत मे ढाणी बनाकर रहते थे व खेत मे ही कृषि का कार्य करते थे। उगमसिंह अपाहिज भी थे। आज मंगलवार सुबह 11 बजे उगमसिंह नहाने के लिए खेत मे बनी कुंड से पानी निकाल रहे थे इस दौरान पैर फिसलने से वो कुंड में गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।