
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत एक सप्ताह में 509 स्मार्ट फोन किए वितरण
सिणधरी। पायला कला पंचायत समिति मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत वितरण कैंप में मंगलवार को 160 स्मार्ट फोन वितरण किए गए। स्मार्टफोन योजना के पात्रता लाभार्थियों को अधिक से अधिक स्मार्टफोन वितरण करने में कर्मचारी कनिष्ठ सहायक लखन मीणा, ललिता और कंप्यूटर अनुदेशक गोवाराम कैंप में निभा रहे अपनी पूर्ण भूमिका, आज तक पंचायत समिति स्मार्टफोन वितरण कैंप में 509 स्मार्टफोन पात्र लाभार्थियों को वितरण किए गए। फ्री में स्मार्टफोन मिलने से महिलाओं के चेहरे पर दिखाई दी खुशी, राज्य सरकार 2022-23 बजट के तहत इस योजना को शुरू किया गया। जिससे अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं एवम जरूरी सूचनाओं को पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई। बीडीओ निंबाराम टाक ने जानकारी।