यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 51 दुपहिया वाहनों के काटे चालान
तिजारा . पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 दुपहिया वाहनों के काटे चालान और जुर्माना वसूला उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा व प्रशिक्षु डीएसपी विनयपाल चौधरी के द्वारा फिरोजपुर मार्ग पर एक दिवसीय प्रभावी कार्रवाई करते हुए 51 दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए ।और जुर्माना वसूला। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।पुलिस ने बताया है कि।
।जैसे हेलमेट ना लगाना ,तेज गति से बाइक चलाना, फोन पर बातें करना ,बाइक पर क्षमता से अधिक बैठाना, चालक सीट बेल्ट न लगाना, इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हिदायत दी कि । वाहन पर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक पर बैठते समय अपना हेलमेट अवश्य प्रयोग करना चाहिए लापरवाही ना बरतें, अपनी जीवन खतरा में ना डालें, दुर्घटना से देर भली। लोगों को समझाया गया।