आईएमओ प्रथम चरण में एलन के 536 विद्यार्थियों का चयन
कोटा. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) में एलन पीएनसीएफ कोटा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त करते हुए 536 विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण ने अपनी योग्यता सिद्ध की है।
एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के परिणाम में हमारे 148 विद्यार्थियों ने टॉप 100 रैंक में अपना स्थान अर्जित किया है। इसके साथ ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप 351 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं 79 विद्यार्थियों को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन भी प्रदान किया जाएगा। संस्था की तरफ से विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं अगले चरण हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।संस्था के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों हेतु आगामी सत्र के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।