श्याम मेले में 9दिन रहा रंगारंग कार्यक्रम
नवलगढ . क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोगड़ा कला के देलसर धाम में श्याम फागोत्सव एवं किसान मेले के नवें दिन रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मेला परवान पर चढ़ा।। खेलकुद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ मे प्रथम स्थान एकता,द्वितीय स्थान सपना कुमारी एवं नितिन ,तृतीयं स्थान मीना मान रहे ।एकल गायन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रोहिताश ,द्वितीय स्थान रेशमा ,तृतीय स्थान एकता कुमारी ने प्राप्त किया। पारम्परिक वेषभूषा में प्रथम स्थान रमेश ,द्वितीय स्थान महिपाल व तृतीय स्थान रामानन्द रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेताओं को हमारे अतिथि ग्राम पंचायत तोगड़ा कला के सरपंच निशा संजीव कुमार ,महंत रोशन दास जी महाराज ,पवन पारस, ,विकास देवठिया, सतवीर खीचड आदि ने विजेता का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार शर्मा , सुनील शर्मा ,नितिन जी पूनिया की द्वारा किया गया निर्णायक महोदय में धर्मपाल जी डाबड़ी बलोदा रणवीर जी सांगासी,नाहरसिंह जी देवा की ढाणी जयपाल जी वीणा दास की ढाणी महिपाल जी तोगड़ा कला, महिपाल जी मोहल्ला खटीकान बबीता डूंडलोद मंडी सुनीता बेनीवाल रामदेवरा नवलगढ़ ,शशीकला,मीना मान सोटवारा ,संदीप शर्मा मैणास ,हीरालाल ,जयचंद निवाई मनसुख जी ढिगाल , विवेक झाझड़िया रामपुरा इस प्रकार पंचायती राज के सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं, दिनेश सोनी बाय, संजीव कुमार गौशाला नवलगढ़ ने कार्यक्रम के संचालन में निर्णायक भूमिका निभाई मेला प्रांगण में ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिसमें देवेंद्र खिचड़, अरुण खिचड़ , पूर्ण सिंह चौधरी सत्यवीर खीचड़ देलसर, कैलाश खीचड़ मोनू देलसर प्रियांशु खीचड़ पंकज खीचड़ सुनील बलौदा रोहिताश सिहाग आदि उपस्थित रहे।इसी क्रम में कल दिनांक 03-03- 2023 को सुबह 10:00 से 11:00 बजे रजिस्ट्रेशन समय रहेगा तथा 11:00 बजे से बालिका वर्ग के लिए वाँलीबाल प्रतियोगीता एवं पुरुष वर्ग के लिए गोल गुत्था व तीन टांग की दोड प्रतियोगिता एवं सामुहिक नृत्य ओपन वर्ग का आयोजन होगा और शाम 6:15 बजे से बल्ली मोहनबाड़ी व पुजा डोटासरा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी ।