Dark Mode
सागरपाड़ा में बना कचरे का पहाड़, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

सागरपाड़ा में बना कचरे का पहाड़, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

धौलपुर। कोतवाली थाना इलाके के सागरपाड़ा मोहल्ले के पास नगर परिषद की ओर से डाले जा रहे शहर भर के कचरे से आने वाली बदबू और प्रदुषण से आक्रोशित लोगो ने आज विरोध प्रदर्शन कर दिया और मौके पर पहुँची कचरे की गाड़ी को भी रोक दिया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मामले में समझाइश की। स्थानीय लोगो ने बताया कि शहर के कचरे को रिसाइकिल करने को लेकर नगर परिषद की ओर से डम्पिंग यार्ड मोरोली मोड़ पर बनाया गया था, लेकिन नगर परिषद् की गाड़ियां बीते पांच साल से शहर भर के इस कचरे को सागरपाड़ा मोहल्ले के सामने डाल रही है। जहाँ रिसाइकिल की भी कोई व्यवस्था नहीं है और इस कारण मौके पर कचरे के पहाड़ बन गए है। नगर परिषद के द्वारा मरे हुए जानवरो को भी इसी जगह डाल दिया जाता है, जिसके कारण दिन भर मोहल्ले वासियो को बदबू में रहना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का यह भी आरोप है कि कचरे को नष्ट करने के लिए परिषद के कर्मचारी इन कचरे के ढेरो में आग लगा देते है जिसके कारण दिन भर पर्यावरण प्रदूषित होता रहता है। इतना ही नहीं लगातार आग जलने के कारण आस पास धुएं का आवरण बन गया है जो लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगो ने अपनी इस समस्या से आला अधिकारियों को अवगत नहीं कराया, कई बार अवगत करने के बाद भी जब इस समस्या का हल नहीं निकला तो आज मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए और नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए यहाँ कचरा नहीं डालकर डम्पिंग यार्ड में कचरा डालने की मांग की।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!