बांठडी गांव में चौराहा पर एक व्यक्ति ने पिया कीटनाशक
डीडवाना. जिला मुख्यालय से नागौर जाने वाले हाइवे पर बांठडी गांव के चौराहा पर आज एक व्यक्ति ने शौचालय के नजदीक कीटनाशक पी लिया। जिससे वह बेसुध होकर शौचालय के के पास गिर गया। स्थानीय दुकानदारों की सूचना के साथ ही हाइवे एंबुलेंस मौके पर पंहुची और घायल व्यक्ति को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पंहुचाया। जानकारी के अनुसार छोटी खाटू निवासी राजुराम लुहार ने बांठडी चौराहे पर आकर कीटनाशक पीकर बेसुध हो गया। स्थानीय लोगो ने हाईवे एंबुलेंस की मदद से डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पंहुचाया गया जहा घायल का उपचार जारी है। उपचार के साथ ही परिजनों को घायल व्यक्ति की सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया है।