 
                        
        बस व कार की भिड़ंत में एक गम्भीर घायल किया रैफर
रतनगढ़ । मेगा हाइवे पर कार व बस की भिड़ंत में एक गम्भीर व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार कार मालिक  62 वर्षिय विमल कुमार ब्राह्मण निवासी सुजानगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि मेरा ड्राइवर अनिल भार्गव निवासी सुजानगढ़ गत दिवस मेरी पुत्री को कार में हनुमानगढ़ छोड़ कर वापिस आ रहा था, रात करीब 9 बजे मालासर के पास सामने से आ रही रोडवेज बस नम्बर आर जे 09 पी ए 5010 के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए कार को टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई व ड्राइवर अनिल भार्गव गम्भीर घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
     
                                                                        
                                                                    