लेन-देन के विवाद में फायरिंग कर एक युवक को किया घायल
टोंक । जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में देवरी गांव के पास नहर पर बैठे युवक पर आपसी विवाद के चलते बोलेरो में आए उसके दोस्तों ने फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनियारा वृताधिकारी रोहित मीणा ने बताया कि घायल युवक को सआदत अस्पताल टोंक में लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर देर रात उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। उन्होने बताया कि देवरी गांव निवासी धर्मराज (23) पुत्र सोजी लाल गुर्जर सोमवार शाम करीब 7 बजे देवरी गांव के पास नहर पर बैठा था, इसी दौरान उसके दोस्त सूंथड़ा निवासी नादान गुर्जर, अलीगढ़ निवासी महावीर गुर्जर, उनियारा थाना क्षेत्र के शिवदासपुरा निवासी विक्की गुर्जर व चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के झोपडिय़ां निवासी कुलदीप गुर्जर बोलेरो कार सें आए तथा धर्मराज से उधार दिए रुपयों को वापस देने के लिए कहा, इस पर बातों-बातो में हुई गाली-गलोच के बाद उन लोगों ने धर्मराज पर पिस्तोल से फायरिंग कर दी, जिससे धर्मराज के सिर मेंं चोंट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्मराज के चिल्लाने पर गांव वाले एवं उसके परिजन मौके पर पहुंचते उससे पहले ही आरोपी युवक बोलेरो लेकर फरार हो गए। परिजनों की और से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वृत्ताधिकारी उनियारा रोहित मीणा ने जानकारी दी है कि पुलिस की टीमें टोंक सहित सवाई माधोपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही है।