
चित्तौड़गढ़ जिले में आधार नामांकन कार्य 98.59% पूर्ण
- जिले में अब केवल तीन केंद्रों पर 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों का आधार नामांकन जारी
चित्तौड़गढ़। जिले में आधार नामांकन कार्य तेज गति से संपन्न हो रहा है। अब तक लगभग 98.59 प्रतिशत नागरिकों का आधार नामांकन पूर्ण किया जा चुका है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह कार्य जिला प्रशासन, ई-मित्र ऑपरेटरों एवं संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में केवल तीन नामांकन केंद्रों पर ही 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का आधार नामांकन किया जा रहा है। गंगरार उपखण्ड की खारखंदा ग्राम पंचायत में, राश्मी पंचायत समिति कार्यालय में तथा अटल सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत सावा में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का आधार नामांकन किया जा रहा है।
आधार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी- यदि नागरिकों को अपना आधार संख्या ज्ञात है, तो वे UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आधार का प्रिंट प्राप्त करने के लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर जाया जा सकता है। यदि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर OTP प्राप्त नहीं कर रहा, तो संबंधित व्यक्ति को निकटतम आधार केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहिए। नाम, पता, लिंग व जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट कराने के पश्चात ई-आधार का पुनः डाउनलोड किया जा सकता है। नाम में सुधार अधिकतम 2 बार तथा जन्मतिथि में परिवर्तन केवल 1 बार किया जा सकता है। आधार एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर कार्ड डाक द्वारा घर पर भेजा जाता है।