शिविर में 21 मार्च तक करा सकेंगे आधार अपडेट।
जायल - पंचायत समिति परिसर में आयोजित आधार अपडेट शिविर में
21 मार्च तक आधार अपडेट कार्य सुचारू रहगा ,सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के प्रोग्रामर गजेन्द्र सिंह पिंडयार व राजेश भादू द्वारा बताया कि आमजन की सुविधा हेतु ऐसे अपडेट से शेष रहे आधार कार्डो को अपडेट करवाने हेतु पंचायत समिति परिसर में शिविर का आयोजन 21 मार्च तक जारी रहेगा शिविर में ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पहले बना हुआ है एवं आधार कार्ड बनाने के उपरान्त उसमें किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं करवाया गया है तो आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत जालनियासर, जोचिना, डेहरी, गोरोऊ, रोहिना पर आधार दस्तावेज अपडेट शिविर आयोजित है ।