 
                        
        मणिपुर हिंसा को लेकर आप पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सुमेरपुर। गुरुवार को आप आदमी पार्टी सुमेरपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम  उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मणिपुर की बिरेनसिंह सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बहाली हेतु तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
चुनाव प्रभारी अकरम सिलावट ने बताया कि 3 माह से मणिपुर में  धू धू कर जल रहा है। महिलाओं के साथ सरेआम अत्याचार जारी है,इस वीभत्स घटनाओं पर नियंत्रण में बिरेनसिंह सरकार नाकाम हो चुकी है और वहां कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने और मणिपुर पर चर्चा की मांग रखने वाले राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।इस मौके कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर जिलाध्यक्ष अकरम सिलावट, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक ,नैनाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश मीणा, सर्किल इंचार्ज खेताराम लोहार ,रुस्तम सिलावट, पुखराज रावल, लाल मोहम्मद, हमीर सिंह  तवर ,दिनेश कुमार भील, स्वरूप जीनगर, इमरान पठान ,राजू सांवरिया, महेंद्र सांवरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    