आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक आज पाली आएंगे
संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक पाली में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद।
पाली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक विनय मिश्रा आज पाली आएंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
जब से आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, लगातार लोग 'आप' से जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक विनय मिश्रा पाली,राजसमंद, जालोर लोकसभा कार्यकर्ताओं के साथ आज 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे न्यू बस स्टैंड पाली में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत संवाद करेंगे। राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और इसी उद्धेश्य से कार्यकर्ताओं को संगठित कर आगामी चुनावों की तैयारी करने के लिए कार्यकर्ता संवाद यात्रा का आयोजन होगा।