एबीवीपी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मोली बांधकर दी शुभकामनाएं
आहोर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आहोर के कार्यकर्ताओं ने खारा रोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय आहोर में आयोजित बीए प्रथम वर्ष परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्र-छात्राओं एबीवीपी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी के नेतृत्व में परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर मोली बांधकर परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दी। नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी ने बताया की बीए प्रथम वर्ष परीक्षा के बाद विद्यार्थी को अपने जीवन की नई दिशा मिल जाती है। वह आगे का भविष्य तय करते है। उसके लिए वह कठिन परिश्रम करते हैं। उसी की राह ने एबीवीपी द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोज प्रजापत, जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील चंदेल, नगर मंत्री गोविंद राठौड़, नगर सह मंत्री प्रवीण चौधरी, अमन लखारा, प्रवीण गर्ग, जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चौधरी, पारू मेवाड़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।