Dark Mode
एसीबी अधिकारी ने की जनसुनवाई, एसीबी को लेकर आमजन किया जागरूक 

एसीबी अधिकारी ने की जनसुनवाई, एसीबी को लेकर आमजन किया जागरूक 

लालसोट।  जन सुनवाई पंचायत समिति लालसोट में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक राजस्थान के निर्देशानुसार महेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नवल किशोर पुलिस निरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दौसा द्वारा पंचायत समिति लालसोट जिला दौसा मे जन सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान मिटिंग में उपस्थित आमजन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए अपील की गई कि ए.सी.बी. के साथ जुडने का आह्वान किया। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अपना सहयोग दे, ताकि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन की नीति को सफल बनाया जा सके। राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में समय-समय पर दिशा-निर्देश भी जारी किये हुये है कि जो नागरिक भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करेगा उसका विधि सम्मत कार्य प्राथमिकता पर निस्तारित होगा। परिवादी को भ्रष्टाचार की शिकायत करने के कारण सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा किसी भी तरह की प्रताडना से सुरक्षा प्रदान की जावेगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवादी जो रिश्वत राशि की व्यवस्था नहीं कर सकता, उसे विभाग के रिवोल्विंग फंड से राशि दी जावेगी।भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करने हेतु ए.सी.बी. राजस्थान द्वारा राज्य स्तर पर हैल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वाट्सअप नंबर 9413502834 आरम्भ किया गया है। इस हैल्प लाईन पर राजस्थान राज्य के किसी भी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवा सकता है, जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति आनंद शर्मा बालिका स्कूल के सामने लालसोट रोड दौसा स्थित कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दौसा मे उपस्थित होकर सीधे ही या कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 01427 - 220444 या एसीबी दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार शर्मा के मोबाईल नम्बर 9414248551 एवं श्री नवल किशोर पुलिस निरीक्षक एसीबी दौसा के मोबाईल नम्बर 9057282822 पर सूचना दे सकते है आम नागरिक स्वयं के वैध कार्य हेतु विभिन्न सरकारी विभागो मे रिश्वत मांगने वाले जो सक्रिय ऐजेन्ट / दलाल है, उनके बारे मे भी जानकारी दे सकते है। वहीं जनसुनवाई के दौरान सतेंद्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार लालसोट क्षेत्र में चरम पर है जहां भ्रष्टाचार के लिए शिकायत करने पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सुनवाई नहीं होती। एक जन ने बिजली विभाग को लेकर शिकायत की।इस दौरान रामचरण बोहरा,बनवारीलाल शर्मा, सतेंद्र सिंह, रामकली मीणा समेत अन्य जन मौजूद रहे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!