एसीबीईओ खदाव ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजूराम खदाव ने खींवसर ब्लॉक की विभिन्न राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया । अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजूराम खदाव ने बताया कि राउमावि भावण्डा, राप्रावि रुडी नाडी भावण्डा व राप्रावि इंदिरा आवास भावण्डा का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ मिड डे मील के अंतर्गत पोषाहार गुणवत्ता, खाद्यान्न व दूध पाउडर की उपलब्धता की जांच की गई साथ ही एसएमसी बैठक रजिस्टर संधारण, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत विजन टेस्ट करने, शालादर्पण पोर्टल पर पिंक व ब्लू आयरन टैबलेट वितरण प्रविष्टि, उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन वितरण प्रविष्टि, आगामी दिवसों में होने वाली स्थानीय वार्षिक परीक्षाएं समय पर आयोजित करवाते हुए निर्धारित तिथि तक परिणाम जारी करने, ट्रांसपोर्ट वाउचर का भुगतान करने व जन आधार प्रमाणीकरण से वंचित विद्यार्थियों के डाटा शतप्रतिशत अपडेट करवाने संबंधी आवशयक निर्देश प्रदान किए गए ।