ट्रेलर की टक्कर से मृत्यु कारित करने का आरोपी बरी
मांगलियावास- ग्राम न्यायाधिकारी मोक्षदा नांदेड़ ने ट्रेलर की टक्कर से म्रत्यु कारित करने के आरोपी को सन्देह का लाभ देकर बरी किया।
मामले में करीब 3 वर्ष पूर्व मांगलियावास थाना क्षेत्र में सराधना- तबीजी हाइवे रोड पर अभियुक्त ने ट्रेलर से एक स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसके कारण व्यक्ति रोड पर गिर गया था और उसके सिर में गंभीर चोटे आई जिसे एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया परन्तु उसकी म्रत्यु हो गयी थी जिस कारण मांगलियावास पुलिस द्वारा चालक शिवराज पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी अमृतपुरा गोला जिला अजमेर के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया। अभियोजन पक्ष न्यायालय में अभियुक्त पर आरोप साबित करने में असफल रहा तथा आरोपी के अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने अभियुक्त को बरी किया गया। आरोपी की ओर से पैरवी नरपत सिंह राठौड़ एडवोकेट के द्वारा की गई।