Dark Mode
नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

जालौर। मेले में घूमने गई नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी जमील खान पुत्र महबूब खान निवासी ठाटूटी थाना सराणा जिला केकड़ी को रामसीन पुलिस की टीम द्वारा अजमेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि 16 मई को थाना रामसीन पर एक व्यक्ति ने अपने 14 वर्ष की नाबालिग बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनुसंधान में सामने आया कि रामसीन मेले में झूले लगाने वाले जमील खान द्वारा नाबालिग को कॉल कर घर से बाहर बुलाया। जिसके कहे अनुसार वह जोधपुर में बिलाड़ा गांव पहुंच गई। वहां पहुंच नाबालिग ने एक अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल लेकर जमील को कॉल किया।
नाबालिग द्वारा आरोपी के पास कॉल करते ही थाना पुलिस ने क्विक दस्तयाबी ऑपरेशन कर मात्र 10 घंटे के अंदर 200 किलोमीटर दूर बिलाड़ा से नाबालिग को डिटेन कर लिया था। जिसे थाना रामसीन लाया गया। जहां नाबालिग ने अपने साथ रामसीन नदी में जमील खान द्वारा छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रयास करना बताया।
इस पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं, पोक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ अन्नराज के सुपरविजन में एसएचओ कमल किशोर मय टीम द्वारा गुरुवार को अजमेर से आरोपी को डिटेन किया गया। जिसे शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!