Dark Mode
एसीईओ चौहान ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

एसीईओ चौहान ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

 

बालोतरा। केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त 15 वे केंद्रीय वित्त आयोग के अनुदान की राशि तथा राज्य सरकार द्वारा प्राप्त छठे राज्य वित्त आयोग की राशि का सदुपयोग ग्राम पंचायत विकास योजना के भीतर लिए गए कार्यों के अनुसार ही पंचायत द्वारा किया जाए ग्राम पंचायत पचपदरा में केंद्रीय वित्त आयोग तथा छठे राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित किया जा रहे विकास कार्यों का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि नाला निर्माण में जल की निकासी हेतु ढलान की उचित व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो ताकि पानी के बहाव में किसी भी प्रकार की रुकावट भविष्य में तकलीफ देय नहीं हो। सीमेंट से निर्मित सड़क की मोटाई का तकमीने यानी एस्टीमेट के अनुसार पालन सुनिश्चित हो तथा ब्लॉक की कटिंग करके उसकी जांच की जाए दोनों तरफ आवश्यक रूप से नालियों का निर्माण हो तथा 21 दिन तक पानी की तराई सीमेंट से निर्मित निर्माण कार्यों पर आवश्यक रूप से की जाए इसकी पालना सुनिश्चित हो। इसके अलावा ग्राम पंचायत में लगे हुए उद्घाटन पटिकाओं से आवरण हट गया था उसे वहीं खड़े रहकर तत्काल ढकवाया गया एवं बालोतरा ब्लॉक में पेंशन के सत्यापन में ग्राम पंचायत पचपदरा की सत्यापन प्रगति आशा अनुरूप नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह दोनों कनिष्ठ सहायकों को बराबर बराबर कार्य विभाजन कर आगामी तीन दिवस में पेंशन सत्यापन पूर्ण करवाए। वक्त निरीक्षण वार्ड पंच एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!