Dark Mode
अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, अवैध खनन में लिप्त वाहनों को किया गया जब्त

अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, अवैध खनन में लिप्त वाहनों को किया गया जब्त

बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी से अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे संयुक्त विशेष अभियान के दौरान जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
खनि अभियन्ता भगवान सिंह भाटी ने बताया कि 23 जनवरी को आकस्मिक चैंकिग के दौरान खनिज जिप्सम का 630 टन अवैध स्टोक व खनिज मेसेनरी स्टोन का एक ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि ढाकों की ढाणी, कोसरिया, तहसील बायतु में खनिज जिप्सम 630 टन का अवैध स्टॉक जब्त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी एवं खनिज मेसेनरी स्टोन के अवैध निर्गमन में लिप्त 1 ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी हरसाणी की सुपुर्दगी में दिया गया। अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध वन, राजस्व, पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!