चितरी पुलिस की कार्रवाई:चोरी के ट्रक को खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले के चितरी थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी के एक आइसर ट्रक को खरीदने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि पूर्व में एक ट्रक चोरी के मामले में दो आरोपी मोडासा कुउकुकडी जिला अरावल्ली गुजरात निवासी हुसैन उर्फ बिल्लो पुत्र यासिन भाई बंजारा व माला खोलडा थाना कुआ जिला डूंगरपुर निवासी शांतिलाल उर्फ सोनू पुत्र लक्ष्मण पारगी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद दोनों आरोपियों को ट्रक को बेचने के मामले में पूछताछ की गई। जिसमें दोनों आरोपियों ने कुरेशीवाडा भालेज जिला आनन्द गुजरात निवासी मोहम्मद फजल पुत्र सलीम मिया मलिक को बेचना कबूल किया। जिस पर डीएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा उसके ठिकाने पर दबिश दी गई। जहां से मोहम्मद फजल को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान कार्रवाई में गोविंद सिंह एसएचओ, नरेन्द्र सिंह एएसआई, प्रभुलाल कानि, जितेंद्र सिंह, लोकेश सहित टीम ने दबिश दी।