एडीएम जेपी गौड़ ने जन सुनवाई शिविर में सुनी फरियाद
सूरजगढ़। पंचायत समिति के वीसी कक्ष में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन वीसी के माध्यम से किया गया। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी कविता गोदारा,उपखंड तहसीलदार स्वाति झा,बीडीओ कृष्ण कुमार चावला, बीसीएमओ डॉ शैलेश चौरसिया, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण, पिलानी नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,सहायक कृषि अधिकारी धनपत, प्रवर्तन निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जिलोवा व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जनसुनवाई शिविर मे कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें 15 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।