फलोदी, देचू व जैसला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
फलोदी . जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी, राजकीय महाविद्यालय देचू एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला (घंटियाली) में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया 28. 06.2023 से प्रारम्भ हो गई है।
प्राचार्य व नोडल अधिकारी डॉ. प्रमिला राजपूत ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 28 जून से प्रारम्भ होकर 05 जुलाई तक चलेगी। अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 10 जुलाई को होगा। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 13.07.2023 है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14.07.2023 को होगा। आवेदक दसवीं व बारहवीं की अंकतालिका, टी.सी., सी.सी., मूल निवास, जन-आधार और जाति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ ई-मित्र पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 जुलाई 2020 से पूर्व का मान्य नहीं होगा। राजकीय महाविद्यालय फलोदी में बी. ए. प्रथम वर्ष में 400 सीटें, बी.कॉम. प्रथम वर्ष में 160 सीटें तथा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में 70 सीटें है। वहीं इसी सत्र 2023-24 से प्रारंभ हो रहे राजकीय महाविद्यालय देचू व राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला (घंटियाली) में बीए प्रथम वर्ष में 160-160 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के लिए प्रवेश नवीनीकरण प्रकिया 20 जून 2023 से प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश नवीनीकरण हेतु फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 है। निर्धारित समयावधि तक फीस जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। प्रवेश संबधी अन्य जानकारी के लिए महाविद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।