सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम अयोजित
रतनगढ़ । पेंशनर्स समाज भवन में पुलिस वृत्त क्षेत्र के सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम अयोजित हुआ। कार्यक्रम में रतनगढ़ , सुजानगढ़ व बीदासर तहसील के पुलिस सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया। आयोजन में अध्यक्ष जयसिंह राठौड़ पड़िहारा, मुख्य अतिथि गोपालराम खीचड़ सुजानगढ़, विशिष्ठ अतिथि इलियास खां, किशनाराम सुथार, इंद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण सेवदा और मोहम्मद अनवर कुरैशी मंचासीन थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जयसिंह राठौड़ ने सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने सेवा काल के गहन अनुभवों का समाज सेवा में उपयोग करें। जाति , धर्म और अन्य भेदभावों से ऊपर उठ कर मानव और प्राणी मात्र की सेवा करें। उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि पेंशनर पुलिस कर्मचारी अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पेंशनर समाज के अध्यक्ष को अवगत करवाए। कार्यक्रम को गोपाल राम खीचड़ , इलियास खां , किशनाराम सुथार , इंद्र सिंह राठौड़ , सत्यनारायण सेवदा और मोहम्मद अनवर कुरैशी ने भी संबोधित किया।