कृषि पर्यवेक्षक पर बीज घर ले जाने तथा एकतरफा वितरण करने का आरोप
बावड़ी . कृषि विभाग द्वारा पंचायत समिति बावड़ी के ग्राम पंचायत बिराई किसान सेवा केंद्र से किसानों को मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मूंग के बीज प्रदर्शन किस्म एमएच 421 का 50- 50 किसानों के ग्रुप बनाकर वितरित किया गया है इस किस्म के मूंगो की बिराई क्षेत्र में 60 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 12 क्विंटल बीज की बुवाई होगी तथा लघु, सीमांत, एस सी, महिला कृषकों को दिया गया है वही बाजरे के मिनी किट किस्म आरएचबी 223 न्यूट्री सीरियल योजना के अंतर्गत डेढ़ किलो का पैकेट डेढ़ सौ किसानों को वितरित किया गया है
बीज वितरण में एक तरफा बीज वितरण का लगा आरोप
कृषि विभाग द्वारा वितरित किए गए मूंग एवं बाजरी के बीच को लेकर किसानों ने बिराई कृषि पर्यवेक्षक कन्हैया लाल प्रजापत पर बीज वितरण में धांधली करने व एकतरफा वितरण के आरोप लगाए हैं किसान जगाराम सेन ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक बीज को अपने घर ले गया उसके बाद क्या-किया इसका कोई पता नहीं वही किसान मुकेश राव ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक ने मनमर्जी से ग्रुप बनाकर किसानों को बीज वितरित किया गया ग्रुप बनाने के लिए कृषि विभाग की गाइडलाइन को ही फॉलो नहीं किया गया किसको मूंग देना है किसको नहीं देना इसका निर्धारण ना तो कोई कमेटी द्वारा किया गया नहीं कोई उच्च अधिकारियों के निर्देश में किया गया अपने चहेतों को बीज वितरण कर दिये इस की जॉच होनी चाहिए