आज श्री राम रथ वाहन रैली के साथ अक्षत वितरण कार्य का आगाज
ब्यावर। अक्षत वितरण से पूर्व पूरे मंडल में उत्साहवर्धन और धार्मिक भाव जागरण हेतु शुक्रवार को एक विशाल वाहन रैली का सजीव झाकियो सहित का आयोजन किया जा रहा है। यह अक्षत वाहन रैली सांखला कॉलोनी, शिव मंदिर से प्रारंभ होकर प्रताप नगर, भार्गव कॉलोनी, सोहन नगर, प्रेम नगर, गायत्री नगर लिंक रोड होते हुए बीएम शर्मा नगर पर संपन्न होगी। इस वाहन रैली का मुख्य आकर्षण श्री राम रथ रहने वाला है। यह जानाकरी देते हुए मंडल प्रमुख कृष्णा भूतड़ा ने बताया कि
अक्षत वितरण का कार्य गति से सम्पादित हो रहा है । प्रताप मंडल की ओर से अक्षत निमंत्रण पत्र श्री बजरबट्टू गणेश जी मंदिर से प्रताप मंडल संयोजक हनुमान बन्ना सहसंयोजक लक्ष्मण सोनी के सानिध्य में अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण का शुभारंभ किया गया। जिसमें मंडल पालक राजीव मिश्रा, वेदप्रकाश पारीक, गोविंद ठठेरा, पार्षद हंसराज शर्मा , बबलु भाई चौहान,लखन साहु, मुकेश सैनी, आदि उपस्थित रहे। विवेकानंद मंडल में आज गहलोत कॉलोनी में अक्षत (वितरण) निमंत्रण का कार्यक्रम के शुरुआत की गई। इसमें स्थानीय पार्षद वेदराज भाटी, गौरीशंकर भाटी ,रघुनंदनसिंह, मांगीलाल शर्मा, कैलाश कुमावत, दिनेश गहलोत, सत्यनारायण चौहान, किशन गहलोत सहित अनेक राम भक्त मौजूद थे। इसी प्रकार विवेकानंद मंडल नंद नगर बस्ती में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत अक्षत वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें घर-घर पीले चावल वितरित किए गए और कार्यक्रमों के लिए लोगों को निमंत्रण दिया गया। इसमें संजय शर्मा योगेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, नरेंद्र कुमावत, रितेश, पुनीत, यश, श्री कृष्ण जांगिड़, रामस्वरूप जांगिड़, निरंजन मिश्रा, कमल किंगर एवं अनेक राम भक्त मौजूद थे। सभी भक्तजनो से निवेदन है की 5 जनवरी को होने जा रही विशाल वाहन रैली मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ प्राप्त करे।