अमृत कलश यात्रा हेतु विद्यार्थियों से अक्षत एवं मिट्टी एकत्रित
कोटा। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में अमर शहीदों के सम्मान में बनने वाले शहीद स्मारक हेतु ओम कोठारी संस्थान के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा द्वारा महाविद्यालय एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अक्षत एवं मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़, प्राचार्या डॉ गीता गुप्ता एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल गुप्ता, रेड रिबन क्लब कोऑर्डिनेटर प्रतीक गुप्ता, व्याख्यातागण एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे। स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने घर से लाए हुए अक्षत एवं मिट्टी को अमृत कलश में डाला। इसके पश्चात एनएसएस प्रभारी एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी द्वारा यह कलश संस्थान निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़ को सौंपा गया जिसे अमृत वाटिका तक पहुंचाने हेतु कोटा जिला नोडल कार्यालय में भेजा जाएगा।