अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक
रतनगढ़ । अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक स्थानीय किसान छात्रावास में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के ज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा कि आने वाला विकट समय में खेती किसानी को बचाने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा। एडवोकेट निर्मल प्रजापत ने कहा की बीमा और खेती की लड़ाई बिना नीतियों के समझ के संभव नहीं होगा।इसलिए गांव गांव में मजबूत किसान कमेटियों का गठन करना होगा। जिला मंत्री उमराव सारण ने कहा कि बीमा कंपनी की लूट को हमें खत्म करना है 2 जून से जो संघर्ष हम कर रहे हैं जल्दी ही इस संघर्ष में हमारी जीत होगी। बिरजूराम,भादर भामु, नौरंगराम सारण,विनोद सिंह राठौड़ , लेखूराम ने भी विचार व्यक्त किए।इस दौरान सिकराली किसान सभा ग्राम कमेटी की और से तहसील कमेटी को संघर्ष में सहयोग के लिए दस हजार सौ रुपए की राशि भेंट की। बैठक में सिंह,भागीरथ, सांवर नाथ,भंवर सिंह,,रामेश्वरलाल,हड़माना राम,नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, पवनकुमार आदि उपस्थित थे।